December 14, 2025 |
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

एस.आई.आर में गड़बड़ी, जांच की मांग: कलेक्टर से मिले कांग्रेस जन, कलेक्टर ने दिया जांच का आश्वासनमन में रंजिश, हत्या कर शव को तालाब में फेंका, युवक की अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, आरोपी गिरफ्तारभाजपा की मिलीभगत से हो रही वोटरों की हेराफेरी, कांग्रेस नेता ने लगाए चुनाव आयोग और भाजपा पर गंभीर आरोपबेबस बुजुर्ग ने लगाई नदी में छलांग, क्षेत्र में मचा हड़कंप, डॉयल 112 की टीम ने तत्परता से बुजुर्ग की बचा ली जानबिलासपुर मेमू हादसा: अप्रशिक्षित लोको पायलट को सौंपी गई थी ट्रेन की जिम्मेदारी? प्रारंभिक जांच में रेलवे प्रशासन पर उठे सवाल, CRS रिपोर्ट में बड़ी चूक के संकेतसोलर उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निदान हो – कार्यपालक निदेशकवीडियो: उग्र कांग्रेसियों का रौद्र प्रदर्शन, जनहित का मुद्दा पीछे छुटा ? मुख्यमंत्री के फोटो को चप्पल मारने की घटना से मचा राजनीतिक तूफान, प्रदेश में कांग्रेस की कार्यशैली पर सवाल तालिबानी सज़ा से दहला छत्तीसगढ़ — LKG के मासूम को पेड़ पर लटकाया, सूरजपुर से उठा देशव्यापी आक्रोशपुनरीक्षण कार्य में गलत जानकारी पर होगी सजा, कलेक्टर ने सही जानकारी देने की अपील कीडीएमएफ व शराब घोटाले की जांच हुई तेज, टुटेजा परिवार सहित जांच के घेरे में आए कई बड़े नाम, 19 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
SIRछत्तीसगढ़बिलासपुर

एस.आई.आर में गड़बड़ी, जांच की मांग: कलेक्टर से मिले कांग्रेस जन, कलेक्टर ने दिया जांच का आश्वासन

जिला व कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्षों व वर्तमान अध्यक्ष, पार्षदों के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से की मुलाकात

बिलासपुर। एस.आई.आर में गड़बड़ी की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जिला व कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्षों व वर्तमान अध्यक्ष की अगुवाई में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल से मुलाकात की इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, एडीएम बनर्जी व कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल में पार्षदों के अलावा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी शामिल थे। कलेक्टर ने गड़बड़ी की जांच के लिए सीईओ ( चीफ़ इलेक्शन ऑफिसर ) रायपुर को जांच कराने का आश्वासन दिया ।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री ने बताया कांग्रेस नेता विजय केशरवानी बचपन से बिलासपुर में निवासरत है, उनकी शिक्षा, बिलासपुर में हुई है और एक मतदाता के रूप में बिलासपुर विधानसभा के वोटर लिस्ट में उनका और उनके परिवार का नाम रहा है। बीते विधानसभा, लोकसभा और नगर निगम चुनाव में बिलासपुर वोटिंग में किया है, और बेलतरा विधान सभा में कांग्रेस से विधायक के प्रत्याशी रहे है , जबकि एस.आई.आर  फार्म भरने के लिए बिलासपुर के वोटर लिस्ट 2003 का अवलोकन किया तो उनका नाम मिला लेकिन भिलाई नगर निगम के वार्ड क्रमांक 54 के मतदाता सूची में किस आधार पे नाम पाया गया, और मतदाता सूची में मैपिंग की गई जबकि विजय केशरवानी कभी भी बिलासपुर के अतिरिक्त अन्य जगह पर वोट नहीं किया है। इसके बाद भी उसका नाम भिलाई नगर विधानसभा के वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। विजय सहित समूचे कांग्रेस जनों ने इस गड़बड़ी की जांच की मांग की।

कलेक्टर ने दिया जांच का आश्वासन

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ने गड़बड़ी की जांच कराने का आश्वासन दिया है। कलेक्टर ने कांग्रेस जनों से रायपुर सीईओ कार्यालय को शिकायत पत्र भेजते हुए जांच कराने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ड के पार्षद भी पहुंचे थे। पार्षदों ने मोहल्लों में किए जा रहे  एस.आई.आर  में आ रही दिक्कतों का हवाला दिया और जरुरी सुधार की बात कही। प्रतिनिधि मंडल में जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के वर्तमान व पूर्व पदाधिकारियों के अलावा ब्लाक अध्यक्ष व पार्षदों की मौजूदगी रही। एस.आई.आर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस जन एकजुट नजर आए।

एस.आई.आर में गम्भीर चूक, सतर्कता की जरूरत

जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि एस.आई.आर में क्या इसी तरह का गफलत किया जा रहा है। अगर ऐसा हो रहा है तो यह गंभीर लापरवाही है। इससे तो यही लगता है कि बिहार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और प्रतिबद्ध मतदाताओं को चुन-चुनकर इधर से उधर कर दिया जाएगा। समय रहते सावधानी बरतने की जरूरत है।

नाम किसी का इपिक नंबर किसी और का

मतदाता गहन पुनरीक्षण एस.आई.आर में गड़बड़ी के उजागर होने के बाद भाजपा पर बोला हमला और कहा कि वोट चोरी की अधूरी कोशिश का पर्दाफाश होने से कुंठित हो रहे है। भाजपाई जब निर्वाचन कार्यालय ने अपनी गलती और त्रुटि सुधारते हुए कहा कि नर्मदा नगर निवासी विजय केशरवानी का नाम
बिलासपुर में शामिल कर दिया गया है और इसका आधिकारिक बयान और सूचना भी दे दी गई है फिर भी भाजपाई किस आधार पर एपिक नंबर की बात कह रहे है यह समझ से परे है ।

अगर भिलाई के वार्ड नंबर 54 में विजय केशरवानी के नाम को मतदाता सूची में नाम जोड़ने की मैपिंग में इपिक नंबर ग़लत है तो इसकी जिम्मेदारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी की है , वे बताए की एपिक नंबर उनके नाम के साथ कैसें और किस तरह जुडा ? निर्वाचन कार्यालय में क्या बीएलओ ऐसे ही ही कम कर रहे है। क्या पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा चुनाव चुनाव आयोग के साथ मिलकर इसी तरह का फर्जीवाड़ा की अंजाम दे रहा है ? नाम किसी का इपिक नंबर किसी और का ! मतलब साफ़ है भाजपा और चुनाव आयोग की मंशा साफ़ नहीं है ? मतदाता सूची से नाम डिलीट करो और जहां मन करे वहां की सूची में नाम को दल दो और तो और एपिक नंबर भी अपने हिसाब से लिख दो , बाक़ी मतदाता जाने ।

मैपिंग सिर्फ़ एक स्थान पर हो सकता है – विजय पांडेय

पूर्ब शहर अध्यक्ष विजय पांडे ने कहा अगर किसी मतदाता का नाम किसी दूसरे ज़िले या प्रदेश में नाम मतदाता सूची में रहने के लिए मैपिंग कर दिया गया है तो उस मतदाता का नाम वास्तविक और निवासरत स्थान पर मतदाता का नाम जोड़ने के लिए मैपिंग नहीं किया जा सकता जब तक कि पहले मैपिंग किए हुए स्थान से मतदाता का नाम निरस्त नहीं किया जाये , पूर्व ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी का नाम तभी जुड़ सकता है जब तक भिलाई से जोड़े गये नाम को निरस्त ना किया जाय !

प्रतिनिधि मंडल में ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री, शहर अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा, पूर्व ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी,.शहर अध्यक्ष विजय पांडे, नेता प्रतिपक्ष भारत कश्यप, प्रवक्ता ऋषि पांडे, ब्लॉक अध्यक्षगण – लक्ष्मीनाथ साहू, राजेंद्र धीवर, गीतांजलि कौशिक, जावेद मेनन, विनोद साहू पार्षदगण – शहज़ादी क़ुरैशी, अमित भरती, इब्राहिम ख़ान (अब्दुल) मन्हरण कौशिक, मोहन श्रीवास, सुनील सोनकर, रामा बघेल, जुगल किशोर गोयल, ओम कश्यप, अनीता हिमांशु कश्यप आदि उपस्थित थे !

Prachand Prahar

Related Articles

Check Also
Close