October 22, 2025 |
Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

छत्तीसगढ़ सरकार का ऐतिहासिक निर्णय – निगम, मंडल, आयोग के अध्यक्ष – उपाध्यक्ष को मिला कैबिनेट और राज्यमंत्री का दर्जाखबर पर लगी मुहर, खनिजो के अवैध परिवहन पर 08 वाहन जब्त, अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण पर लगातार जारी रहेगी कार्रवाई छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग द्वारा नव गठित जिला स्तरीय समिति के पदाधिकारियों के कार्यभार ग्रहण एवं परिचयात्मक बैठक का आयोजनसरकारी जमीन एवं रहवासी इलाकों में रेत और गिट्टी का अवैध भंडारण, प्रतिबंधित समय में भवन निर्माण सामग्री का परिवहन, क्या प्रशासनिक अमले की मौन सहमति ? पढ़िए पूरी खबर…त्रिलोक श्रीवास को जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाने समर्थन में उमड़े बेलतरा – बिलासपुर के हजारों कांग्रेसजनएसईसीएल ने विशेष अभियान 5.0 के तहत 37 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र को मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित कियावी. (वीमेन एंट्रस्ट) का ‘नियोन गरबा’ रहा बेहद खास और शानदार, रोशनी और संगीत का तालमेल, जादुई वातावरण ने हर किसी में जोश भर दियाफेसबुक लाइव कार्यक्रम ‘मंथन’ जनता और प्रतिनिधि के बीच संवाद का नया सेतु – अमर अग्रवालपारंपरिक जस गीत एवं सामूहिक देवी भजन कर ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् ने मनाई नवरात्रि की पंचमी.कविताओं में वह ताकत होती है, जो समाज में वैचारिक बदलाव ला सके – वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार अशोक व्यास
अवैध रेत परिवहनखनिज उत्खनन एवं भंडारणखनिज विभाग

खबर पर लगी मुहर, खनिजो के अवैध परिवहन पर 08 वाहन जब्त, अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण पर लगातार जारी रहेगी कार्रवाई 

सरकारी जमीन एवं रहवासी इलाकों में रेत और गिट्टी का अवैध भंडारण, प्रतिबंधित समय में भवन निर्माण सामग्री का परिवहन, क्या प्रशासनिक अमले की मौन सहमति ? पढ़िए पूरी खबर...https://prachandprahar.com/illegal-storage-of-sand-and-gravel-in-government-land-and-residential-areas-transportation-of-building-construction-material-during-restricted-time/

प्रचंड प्रहार न्यूज नेटवर्क/बिलासपुर। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा कल और आज दो दिनों में 8 वाहनों के विरुद्ध अवैध खनिज परिवहन का मामला दर्ज कर कार्रवाई किया गया।

विदित हो कि बीते दिनों हमने खनिजों के अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण पर खबर प्रकाशित की थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर संजय अग्रवाल ने खनिज विभाग को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

*✍️ सरकारी जमीन एवं रहवासी इलाकों में रेत और गिट्टी का अवैध भंडारण, प्रतिबंधित समय में भवन निर्माण सामग्री का परिवहन, क्या प्रशासनिक अमले की मौन सहमति ? पढ़िए पूरी खबर…*

🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥 https://prachandprahar.com/illegal-storage-of-sand-and-gravel-in-government-land-and-residential-areas-transportation-of-building-construction-material-during-restricted-time/

🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥

जिसके बाद उप संचालक खनिज प्रशासन किशोर गोलघाटे के मार्गदर्शन मे जिला बिलासपुर में खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एंव भण्डारण पर लगातार कार्रवाई जारी है। श्री गोलघाटे ने बताया कि 15 अक्टूबर को खनिज अमला बिलासपुर द्वारा कुदुदंड, मंगला, पाटबाबा एंव लोखड़ी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।

जहाँ मंगला पाटबाबा क्षेत्र अंतर्गत बिना वैध अभिवहन पास के परिवहन कर रहे खनिज रेत लोड 03 ट्रैक्टर व मिट्टी ईट लोड 01 ट्रेक्टर कुल 04 वाहनो को जप्त किया गया। उक्त वाहनों को पुलिस थाना सकरी की अभिरक्षा मे रखा गया है। इसी प्रकार 16 अक्टूबर को कोनी, निरतु, सकरी रतनपुर एंव गढ़वट क्षेत्र का निरीक्षण किया गया, जहाँ गढ़वट क्षेत्र से खनिज रेत का अवैध परिवहन करते 04 ट्रेक्टर ट्राली वाहन को जप्त कर पुलिस थाना रतनपुर की अभिरक्षा मे रखा गया है। खनिजों के अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण पर खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है।

Prachand Prahar

Related Articles

Check Also
Close