खबर पर लगी मुहर, खनिजो के अवैध परिवहन पर 08 वाहन जब्त, अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण पर लगातार जारी रहेगी कार्रवाई
सरकारी जमीन एवं रहवासी इलाकों में रेत और गिट्टी का अवैध भंडारण, प्रतिबंधित समय में भवन निर्माण सामग्री का परिवहन, क्या प्रशासनिक अमले की मौन सहमति ? पढ़िए पूरी खबर...https://prachandprahar.com/illegal-storage-of-sand-and-gravel-in-government-land-and-residential-areas-transportation-of-building-construction-material-during-restricted-time/

प्रचंड प्रहार न्यूज नेटवर्क/बिलासपुर। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा कल और आज दो दिनों में 8 वाहनों के विरुद्ध अवैध खनिज परिवहन का मामला दर्ज कर कार्रवाई किया गया।
विदित हो कि बीते दिनों हमने खनिजों के अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण पर खबर प्रकाशित की थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर संजय अग्रवाल ने खनिज विभाग को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
*✍️ सरकारी जमीन एवं रहवासी इलाकों में रेत और गिट्टी का अवैध भंडारण, प्रतिबंधित समय में भवन निर्माण सामग्री का परिवहन, क्या प्रशासनिक अमले की मौन सहमति ? पढ़िए पूरी खबर…*
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥 https://prachandprahar.com/illegal-storage-of-sand-and-gravel-in-government-land-and-residential-areas-transportation-of-building-construction-material-during-restricted-time/
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
जिसके बाद उप संचालक खनिज प्रशासन किशोर गोलघाटे के मार्गदर्शन मे जिला बिलासपुर में खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एंव भण्डारण पर लगातार कार्रवाई जारी है। श्री गोलघाटे ने बताया कि 15 अक्टूबर को खनिज अमला बिलासपुर द्वारा कुदुदंड, मंगला, पाटबाबा एंव लोखड़ी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।
जहाँ मंगला पाटबाबा क्षेत्र अंतर्गत बिना वैध अभिवहन पास के परिवहन कर रहे खनिज रेत लोड 03 ट्रैक्टर व मिट्टी ईट लोड 01 ट्रेक्टर कुल 04 वाहनो को जप्त किया गया। उक्त वाहनों को पुलिस थाना सकरी की अभिरक्षा मे रखा गया है। इसी प्रकार 16 अक्टूबर को कोनी, निरतु, सकरी रतनपुर एंव गढ़वट क्षेत्र का निरीक्षण किया गया, जहाँ गढ़वट क्षेत्र से खनिज रेत का अवैध परिवहन करते 04 ट्रेक्टर ट्राली वाहन को जप्त कर पुलिस थाना रतनपुर की अभिरक्षा मे रखा गया है। खनिजों के अवैध खनन, परिवहन, भण्डारण पर खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है।